छत्तीसगढ़

CG News: एक ही परिवार के 4 लोगों की मिली लाश, पत्नी और 2 बच्चे की कुएं में, वहीं फंदे पर लटकता मिला पति का शव

राजनांदगांव

जिले के करमतरा गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों में पति-पत्नि और 2 बच्चे शामिल है। मामले की जानकारी मिलते ही लालबाग पुलिस मौके पर पहुंची हुई है।जानकारी के मुताबिक 3 लोगों की लाश कुंए में मिली है, जिनमें पत्नि और 2 बच्चे शामिल है। वहीं पति की लाश घर के बाहर बाड़े में फांसी में लटकी मिली है। इस पूरे मामले के साथ गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि करमतरा गाँव जो कि लालबाग थाने के अंतर्गत आता है,वहाँ पैंतीस वर्षीय डोमन साहू अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। डोमन का शव फाँसी लगे हालत में जबकि पत्नी विजया (27 वर्ष) पीयूष ( दो वर्ष ) तथा काव्या (तीन वर्ष ) का शव कुएँ में मिला है।

See also  गन्ने के खेत में भीषण आग से हड़कंप: 7 एकड़ फसल जलकर राख, आग पर काबू पाने में जुटे ग्रामीण और किसान

Related Articles

Leave a Reply