छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
जांजगीर-चांपा ब्रेकिंग: नेताजी चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ली शिक्षक की जान, ग्राम मिसदा निवासी लक्ष्मीकांत आत्मानंद स्कूल नवागढ़ में था शिक्षक
जांजगीर-चांपा: नेताजी चौक और कचहरी चौक के पास स्थित कालिका होटल के समीप एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार व्यक्ति को चपेट में ले लिया, जिससे बाईक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि मृतक का शव क्षत-विक्षत हो गया। ठोकर मारने के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में शहरवासियों की भीड़ जुट गई है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम लक्ष्मीकांत कश्यप है। जो नवागढ़ के स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ था। घटना ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है।