रायपुर

राज्‍य में 26 कोरोना संक्रमित, चार दिन बाद एक की मौत, राजधानी में 28 सक्रिय मरीजों में 17 को लगा है टीका, इनमें संक्रमण कम

रायपुर

प्रदेश में 26 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं चार दिन बाद एक की मौत हुई है। वहीं 249 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। इधर राजधनी में चार नए मरीज मिले। राजधानी में 28 संक्रमित मरीज सक्रिय हैं। इसमें से 17 को कोरोना का टीका लगा है। इसलिए उनमें संक्रमण के सामान्य लक्षण ही हैं। जबकि 11 लोग जिन्होंने टीका नहीं लगाया है। उनमें संक्रमण काफी बढ़ा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर में 28 सक्रिय संक्रमितों में दोनों डोज लगवाने वाले सर्वाधिक 13 लोग हैं। वहीं चार संक्रमित ऐसे हैं, जिन्होंने पहला टीका लगवा लिया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि तीसरी लहर की आशंका सितंबर से बनी हुई है। लेकिन राजधानी समेत राज्य में टीकाकारण की वजह से संक्रमण के मामले काफी कम आ रहे हैं। यानी जिन्होंने टीका लगवाया है वह संक्रमण से सुरक्षित नजर आए। लेकिन फिर भी खतरे को देखते हुए मास्क, शारीरिक दूरी समेत अन्य बचाव के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। बता दें कि अब तक रायपुर जिले में सर्वाधिक 1.58 से अधिक संक्रमित मिले हैं। इसमें से 28 मरीज सक्रिय हैं। विभाग ने बताया कि इसमें से एक भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं हैं। सभी का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। वहीं अब तक कोरोना से 3139 मौत के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि रायपुर शहर में कोरोना के मामले भले ही स्थिर हैं। लेकिन राज्य में संक्रमण का प्रभाव बढ़ रहा है। अक्टूबर में देखें तो पहले सप्ताह में जहां राज्य में संक्रमण की स्थिति सामान्य नजर आ रही थी। यानी करीब 10 से 15 संक्रमित मिल रहे थे। दो सप्ताह पूर्व के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह आंकड़ा दोगुने हो रहे हैं। यानी संक्रमण का अौसत दर बढ़ता नजर आ रहा।

Related Articles

Leave a Reply