तस्कर के घर से चार किलो गांजा जब्त
जशपुरनगर
गांजा तस्करों का जाल तोड़ने के लिए जशपुर पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए,तस्करों के घरों में दबिश देने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले के बागबहार पुलिस ने तस्कर के घर से 4 किलो अवैध गांजा जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक बागबहार पुलिस को सूचना मिली थी कि बगईबहार निवासी अनिल यादव घर मे गांजा रखा हुआ है और इसे बेचने की फिराक में ग्राहक खोजता फिर रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गवाहों की उपस्थित अनिल यादव के घर दबिश दी। तलाशी के दौरान एक बैग में प्लास्टिक के पैकेट में रखा हुआ गांजा जब्त किया गया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित अनिल यादव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत अपराध दर्ज करते हुए,गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को छत्तीसगढ़ और ओडिसा की अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित लवाकेरा जांच नाका में पुलिस ने ओडिसा से तस्करी कर कार से लाए जा रहे 60 किलो गांजा जब्त किया था। पुलिस ने मामले में लग्जरी कार स्कोडा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज गांजा ले जा रहे कार सवार दो पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार भी किया था। इसी तरह बुधवार को ही शब्दमुंडा के उप स्वाथ्य केंद्र के पास पाइंट लगा कर वाहनों की जांच के दौरान छाताबर की ओर से आ रहे बाइक को पुलिस जवानों ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख कर चालक बाइक को छोड़कर भागने लगा। लेकिन जवानों ने तस्कर को दौड़ा कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर बाइक में एक बोरे में प्लास्टिक के छोटे छोटे पैकेट में बंद 33 किलो गांजा मिला। मामले में कार्रवाई करते हुए कांसाबेल पुलिस ने दोकडा चौकी क्षेत्र के निवासी तस्कर धनेश्वर यादव के खिलाफ धारा एनडीपीएस एक्ट 20 बी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में संपन्ना हुए कलेक्टर और एसपी कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने तस्करी पर नकेल कसने का सख्त निर्देश दिया है। इसके बाद से पुलिस मुहिम चलाकर सीमावर्ती क्षेत्रों में आने जाने वाले वाहनों पर निगरानी रखकर गांजा तस्करों पर नजर रख रही है। ओडिशा से आ रहे गांजा को रोकने के लिए जशपुर पुलिस इन दिनों मिशन मोड में काम कर रही है।। अंदाजा लगाया जा सकता है बीते एक माह के भीतर में पुलिस ने गांजा तस्करी के 9 मामला उजागर करते हुए 15 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इन तस्करों से पुलिस ने 125 किलो गांजा जब्त किया है।