जांजगीर में राज्योत्सव की तैयारियां पूरी…संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव प्रसाद राय होंगे मुख्य अतिथि…1 नवंबर को होगी मनोरंजक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
- उपलब्धियों, योजनाओं, कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए लगाए गए विभागीय स्टाल
जांजगीर-चांपा
कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में जांजगीर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मैदान में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर 1 नवंबर को आयोजित होने वाले राज्योत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । राज्य सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों, कार्यक्रमों के प्रचार- प्रसार के लिए विभागीय स्टाल लगाए गए हैं वहीं एक नंबर को मनमोहक सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव प्रसाद राय राज्योत्सव के मुख्य अतिथि होंगे। वे सायं 5:00 बजे राज्य उत्सव और विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।
राज्योत्सव स्थल पर जिला पंचायत, कृषि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास,श्रम, उद्यान, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला रोजगार, जनसंपर्क, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विभागों के स्टाल लगाए गए हैं।
जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य शासन की उपलब्धियों, नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं पर आधारित फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है।
1 नवंबर को आयोजित होंगे मनोरंजक कार्यक्रम-
आम जनता के मनोरंजन के लिए
1 नवंबर को राज्योत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इनमें अपराह्न 3.30 बजे से शाम पांच बजे तक शालेय छात्र -छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
शाम 5 बजे मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव प्रसाद राय द्वारा राज्योत्सव और विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाएगा। सायं 6 बजे छतीसगढ़ी लोक प्रस्तुति नगरी,सिहावा (धमतरी) की बाल लोकगायिका ओजस्वी ( आरू साहू ) द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।
7:30 स्थानीय गेड़ी नृत्य और अन्य मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। रात्रि 8:00 बजे से पीसी लाल यादव गंडई (जिला दुर्ग) के द्वारा दूध मोगरा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन-
जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से अपील कर कहा गया है कि वे स्वयं और आम लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा और संक्रमण से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। नागरिकों से कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।