छत्तीसगढ़

बिग ब्रेकिंग: जेल से भाग निकला रेप का आरोपी: मचा हड़कंप, इस जेल में पहले भी हो चुकी है जेल ब्रेक की वारदात

मुंगेली। मुंगेली जिला जेल में एक बार फिर हुई जेल ब्रेक की घटना। बलात्कार के मामले में एक विचाराधीन बन्दी दिनदहाड़े फरार हो गया। लोरमी थाना क्षेत्र का नेवासखार निवासी राजेश उइके 4 महीनों से जेल में बंद था। ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा प्रहरियों से इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई यह जांच का विषय है। फरारी का पता चलते ही जेलर सहित पूरा स्टाफ पतासाजी में जुटा हुआ है। पिछले 3 घण्टे से तलाशी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सोलर फेंसिंग के अभाव में दीवार फाँदकर बंदी भाग निकलने में सफल रहा। इस फरारी के मामले में लापरवाही बरतने वाले प्रहरियों पर गिर सकती गाज। आज भी संसाधनों के अभाव से जूझ रहा जिला जेल। उल्लेखनीय है कि 2019 में हुई ऐसी ही एक घटना में चार बंदी जेल से भाग निकले थे। हालांकि एस वक्त तीन बंदी तो पकड़ लिए गए थे लेकिन चौथा आजज तक पुलिस की गरफ्त से बाहर है। 2019 में हुई इतनी बड़ी वारदात के बाद भी जेल विभाग ने सुध नहीं ली है।

See also  अमित बघेल ने किया थाने में सरेंडर, पुलिस ने 5 हजार रुपए का रखा था इनाम

Related Articles

Leave a Reply