फांसी पर लटकती मिली महिला की लाश
एक दिन पहले बेटी के जेठ-जेठानी के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी

रायपुर
देवभोग के टिकरापारा निवासी महिला की लाश एक पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकती मिली। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। रविवार को मृतका ने अपनी बेटी के जेठ-जेठानी के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवभोग टिकरापारा निवासी जयमनी मांझी पति रूपचंद मांझी (45) ने 5 दिसंबर को थाने में पहुंच कर अपनी बेटी के जेठ साइबिन कछार निवासी दुष्यंत मरकाम व उसकी पत्नी कांति मरकाम के खिलाफ घर में आकर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने दुष्यंत व कांति मरकाम के खिलाफ 294, 323, 506 का मामला पंजीबद्ध कर लिया था। सोमवार को मामले की विवेचना के लिए 11 बजे एएसआई के. एल. महिलांगे घटनास्थल टिकरापारा पहुंचे थे। पुलिस पहुंची तो जयमनी घर पर नहीं थी। परिवार के लोग खोजखबर ले ही रहे थे, उसी समय परिवार के सदस्यों ने जयमनी के फांसी पर लटकने की सूचना दी। जांच अधिकारी महिलांगे ने बताया कि घर से आधा किमी दूर अपने ही खेत के एक पेड़ पर जयमनी की लाश फांसी पर लटकती मिली। साड़ी के पल्लू व गमछे को जोडक़र फंदा बनाया गया था। महिलांगे ने कहा कि पंचनामा तैयार कर मामले की जांच की जा रही है। मृतका जयमनी ने 5 दिसंबर को दर्ज कराए शिकायत में बताया था कि वे अपने बेटी ममता के बुलावे पर धान काटने व मिंजाई में सहयोग के लिए 20 नवम्बर को साइबिन कछार गई थी। साथ में देवर टेकचंद मांझी के अलावा टिकरापारा से 8 से 10 लोग गए हुए थे। 4 दिसम्बर को वापस आ गए, तो 5 दिसम्बर को शाम 6 बजे बेटी का जेठ व जेठानी ने काम छोड़ कर क्यों आ गए कहकर गाली-गलौज की और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। मृतका जयमनी के देवर टेकचंद मांझी के खिलाफ जुगाड़ पुलिस ने सोमवार सुबह ही नाबालिग से अनाचार के मामले में 376 ए व पाक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। जुगाड़ थाना प्रभारी चन्दन मरकाम ने बताया कि सोमवार सुबह मिली एक शिकायत के आधार पर टिकरापारा निवासी टेकचंद के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है। आत्महत्या की घटना से अनजान जुगाड़ पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार करने टिकरापारा पहुंची तब उन्हें आत्महत्या की घटना का पता चला। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी टेकचंद घर पर नदारद मिला, उसकी पतासाजी की जा रही है।