जांजगीर चांपा

गोल्ड मेडलीस्ट यूरोलॉजी विशेषज्ञ एनकेएच चांपा में 14 को रहेंगे उपलब्ध

विभिन्न रोगों से संबंधित उपचार एवं सर्जरी का मिलेगा लाभ

चांपा
एनकेएच चांपा में गोल्ड मेडलीस्ट यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. सूरज कुमार जाजू यूरोलॉजीस्ट व सर्जन एनकेएच चांपा में 14 मई शनिवार को उपलब्ध रहेंगे। विभिन्न रोगों से संबंधित उपचार एवं सर्जरी की विशेष सुविधा का लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगी।
रोगों के संंबंध में डॉ. सूरज कुमार ने बताया कि मूत्राशय किडनी एवं प्रोस्टेट कैंसर, पेशाब की धार का कमजोर होना, मूत्राशय में पथरी, पेशाब के रास्ते की जन्मजात विकृति, रिंकसट्रक्टिवू रोलॉजीकल सर्जरी, पथरी एवं प्रोस्टेट की सर्जरी, पेशाब के रास्ते का संकुचन, बार-बार पेशाब का संक्रमण जैसे गंभीर बीमारियों के इलाज व सर्जरी का लाभ मिलेगा। प्रोस्टेट संबंधि मरीजों को इलाज के लिए बिलासपुर व रायपुर के चिकित्सकों पर निर्भर होना पड़ता है। एनकेएच में यह सुविधा प्रारंभ होने से इसका लाभ प्रोस्टेट संबंधित मरीजो को मिलेगा। डॉ. सूरज एनकेएच चांपा में ओपीडी के साथ-साथ सर्जरी के लिए 14 मई को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply