जांजगीर चांपा

छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न दृष्टा के रूप में याद किये जायेंगे स्व. कश्यप: इंजी रवि पाण्डे

जांजगीर-चांपा

 ’’राज्यसभा के पूर्व सांसद रामाधार कश्यप जी को छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न दृष्ठा के रूप मे हमेशा याद किया जाएगा’’ उक्त बातें ब्लाक कांग्रेस नवागढ़ के द्वारा पूर्व सांसद के निधन पर राछाभाठा में आयोजित श्रद्धांजली सभा मे प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय जी ने कही। उन्होने आगे कहा कि रामाधार कश्यप जी के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के लिए किए गये संघर्ष का सबसे बड़ा उदाहरण अविभाजित मध्य प्रदेश के विधानसभा में राज्य निर्माण के लिए परचा फेकना है। इसके फलस्वरूप उनके ऊपर धाराएं भी लगी थी। आने वाली पीढ़ी उन्हे छत्तीसगढ़ी संस्कृति के प्रणेता के रूप में याद करेगा। नवागढ ब्लाक अध्यक्ष शत्रुहनदास महंत ने दिवंगत नेता रामाधार कश्यप जी की जीवनी मे प्रकाश डाला। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी ईश्वर देवांगन, एस.डी. आदित्य, राजकुमार यादव, पवन कश्यप, रोहित यादव, चन्द्रकांत साहू, बालकृष्ण यादव, अमरनाथ कश्यप, मुकेश केडिया, पवनदेव साहू, पुरूषोत्तम साहू, गणेश कश्यप, हरजित, अभिषेक मधुकर, रामानुज सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply