छत्तीसगढ़

सड़क दुर्घटना में घायल हुईं जनपद पंचायत की अध्यक्ष, पति-बच्चों को भी आई चोट

बेमेतरा: जिले से एक बड़ी खबर है. यहां जनपद पंचायत की अध्यक्ष सड़क दुर्घटना में घायल हो गई हैं. उनके साथ उनके पति और बच्चों को भी मामूली चोट आई है. हादसा जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के भोइनाभाटा गांव में हुआ है. 

पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रही थी

बताया जा रहा है कि बेमेतरा की जनपद पंचायत अध्यक्ष हेमा दिवाकर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हेने के लिए पास के गांव  बगौद गई थी. यहां कार्यक्रम के बाद गुरुवार की रात को वापस लौट रही थी. उनके साथ उनके पति और बच्चे भी थे. इस बीच भोइनाभाटा गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए.

पुलिस जांच में जुटी

इस घटना में जनपद पंचायत की अध्यक्ष हेमा दिवाकर, उनके पति और बच्चों को चोट आई है. इन सभी को बेमेतरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इनका इलाज चल रहा है. हादसे के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है. 

Related Articles

Leave a Reply