छत्तीसगढ़

सांप के काटने से महिला की मौत, घर के बाहर कचरा उठाने के दौरान उंगली को काटा

कोटा

कोटा के ग्राम पंचायत लूफा में 42 वर्षीय महिला की सांप के काटने से मौत हो गई। महिला घर के बाहर कचरा उठा रही थी कि उसी दौरान साप ने महिला की उंगली को काट लिया। जिसके बाद परिजन महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा लेकर पहुँचे जहाँ डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लूफा निवासी सिया बाई पाव पति सावन सिंह पाव उम्र 42 वर्ष जब घर मे बाहर कचरा उठा रही थी उसी दौरान एक साँप ने उसकी उंगली काट लिया जिसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी तब परिवार वाले महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा लेकर पहुँचे जहाँ डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद कोटा पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी कोटा पुलिस में शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply