छत्तीसगढ़

घर में सो रहे पति पत्नी व बेटे को सांप ने डसा, पिता पुत्र की मौत, पत्नी गंभीर

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में खाना खाकर घर में सो रहे पति-पत्नी और 10 वर्षीय पुत्र को एक जहरीले सर्प ने डस लिया। तड़के जब परिजनों को पता चला कि उन्हें सर्प ने डस लिया है। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए मेडिकल हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत पिता और पुत्र को मृत घोषित कर दिया जबकि उसकी पत्नी को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए मेडिकल हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। एक साथ पिता पुत्र की मौत हो जाने पर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्रवाई कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमनीपाली के इंदिरा नगर की है। यहां निवासरत चंद्रमणि भारद्वाज अपनी पत्नी रजनी भारद्वाज 40 वर्ष और 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस के साथ निवास करता था।

बताया जाता है कि, गुरुवार को तीनों घर के भीतर सो रहे थे। इस दौरान देर रात लगभग 3 बजे चंद्रमणि भारद्वाज उसके पुत्र प्रिंस और उसकी पत्नी रजनी को किसी जहरीले सर्प ने डस लिया। जब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन नींद से जागे और आनन-फानन में उसके परिजनों को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद तीनों को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए गोपालपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया जहां उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए तीनों को मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया। शुक्रवार की सुबह तीनों को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत चूड़ामणि भारद्वाज और उसके 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस भारद्वाज को मृत घोषित कर दिया गया जबकि उसकी पत्नी रजनी बाई भारद्वाज की हालत नाजुक बनी हुई है। जहां उसका उपचार मेडिकल हॉस्पिटल में चल रहा है। पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्यवाही कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

See also  शादी समारोह में गया परिवार, घर से पार हुए नगदी सहित एक करोड़ के जेवरात, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Leave a Reply