छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

नवागढ़ राछाभाटा में शराब के नशे में युवक का तांडव, 112 ने संभाला मामला

जांजगीर-चांपा। नावागढ़ नगर पंचायत के राछाभाटा क्षेत्र में इंग्लिश शराब भट्टी के सामने एक व्यक्ति शराब के नशे में कपड़े उतारकर तांडव मचाने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल 112 को सूचना दी, जिसके बाद 112 की टीम और नवागढ़ थाना पुलिस तुरंत पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने नशे में धुत व्यक्ति को उसके ग्राम किरित पहुंचाया।

सूत्रों के अनुसार, इंग्लिश शराब भट्टी नगर पंचायत राछाभाटा के बीच मोहल्ले में बनाई गई है, जो कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और तहसील कार्यालय से मात्र सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस शराब भट्टी के कारण क्षेत्र में आए दिन नशे में धुत लोगों द्वारा हंगामा और झगड़े की घटनाएं होती रहती हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस शराब भट्टी को आबादी वाले इलाके से हटाया जाए, ताकि कॉलेज छात्रों, मरीजों और आम लोगों को असुविधा तथा असुरक्षा की स्थिति से राहत मिल सके।

See also  'जेवर नहीं दिलाए तो सोते समय पीटा', ASI ने कहा मुझे मेरी पत्नी ने मारा है, वाइफ ने बताया क्यों की पिटाई

Related Articles

Leave a Reply