शातिर चोर गिरफ्तार: दिनदहाड़े सूने मकानों को बनाता था निशाना, नगदी सहित लाखो का माल बरामद
कुरूद
चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी देवनारायण सारथी (कुरूद निवासी) की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। आरोपी के पास से सोने-चांदी के गहने और नगद समेत कुल 5 लाख 34 हजार 800 रुपए का माल बरामद किया गया है। इसमें 2 लाख 50 हजार के सोने के जेवर, 1 लाख 20 हजार रुपए के चांदी के जेवर, 4 हजार 800 रुपए नगद और 1 लाख 60 हजार रुपए कीमत की मोटरसाइकिल शामिल है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को आरोपी देवनारायण सारथी (31 वर्ष) ने बताया कि वो अकेले ही घटना को अंजाम देता था। उसने रेकी कर 12 सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में उसने बताया कि भखारा, मगरलोड, करेलीबड़ी चैकी, बिरेझर चैकी क्षेत्र के सूने मकानों को अपना निशाना बनाया। दरअसल धमतरी जिले के ग्रामीणों क्षेत्रों में आए दिन दिनदहाड़े चोरी हो रही थी।
गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रशांत ठाकुर ने अज्ञात आरोपी को पकड़ने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एएसपी मेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी कुरूद अभिषेक केसरी के नेतृत्व में साइबर सेल और भखारा थाना पुलिस की संयुक्त टीम तैयार की गई। मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम दहदहा में बाइक से घूम रहे संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
शुरुआत में आरोपी ने पुलिस को गोलमोल जवाब देकर घुमाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की कड़ाई के सामने उसने चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार लिया। उसने बताया कि वो अकेले ही मोटरसाइकिल से गांव में सुबह 10-11 बजे के आसपास घूमता था। चूंकि ये वक्त गांववालों के खेती-किसानी और मजदूरी का रहता है, ऊपर से बच्चे भी स्कूल में रहते हैं, तो उसके लिए घटना को अंजाम देना आसान हो जाता है।
जिन घरों में ताला बंद रहता था या सांकल लगा रहता था, वो उसमें घुसता था। अगर किसी ने उसे देख लिया, तो वो खुद को उस घर के मालिक का रिश्तेदार बता देता था। इसके बाद वो घर में घुसकर बंद पेटी या अलमारी की चाबी ढूंढकर पैसे और जेवरों की चोरी कर लेता था। फिलहाल कुरूद पुलिस ने आरोपी देवनारायण सारथी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।