छत्तीसगढ़

नक्सलियों ने कैम्प पर की फायरिंग, आईटीबीपी जवान घायल

नारायणपुर

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। एक जवान के घायल होने की जानकारी मिली है। कोहकामेटा इलाके के जंगलों में मुठभेड़ हुई है। घायल जवान को जिला मुख्यालय नारायणपुर लाया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। आईटीबीपी का एक जवान के इस फायरिग में घायल होने की जानकारी मिली है। कोहकामेटा इलाके में जवान सड़क सुरक्षा के लिए तैनात थे। घायल जवान का नाम नाम संदीप कुमार बताया जा रहा है। एसपी ने की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कोहकामेटा कैम्प से 100 मीटर की दूरी पर घात लगाए नक्सलियों ने 5 राउंड फायरिंग की, लेकिन जब फोर्स के जवानों ने जवाबी फायरिंग शुरू की, तो नक्सली भाग खड़े हुए।

Related Articles

Leave a Reply