जांजगीर चांपा

ओवरटेक करते समय ट्रेलर ने युवक को पीछे से मारी ठोकर दुर्घटना में मौके पर युवक की हुई मौत

एनएच 49 में ओवरटेक करते समय ट्रेलर के ड्राइवर ने युवक की बाइक को ठोकर मार दी, इस दुर्घटना से युवक की मौके पर ही मौत हो, जबकि बाइक पर सवार उसकी पत्नी सहित बाइक सवार एक युवती को चोटें आई। इधर दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और बाराद्वार-सक्ती मुख्यमार्ग पर चक्कजाम करने का प्रयास किया।

इसी बीच बाराद्वार थाना प्रभारी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी। दुर्घटना बाराद्वार थाना क्षेत्र के किरारी मोड़ के पास की है।

जानकारी के अनुसार छीता पड़रिया का रहने वाला युवक करमहा सिंह गोंड़ (38) पति स्व. सहसराम सिंह गोंड़ अपनी पत्नी मानबाई गोंड़ (34) और अपने रिश्तेदार लता सिंह (19) के साथ सोमवार की शाम अपनी बाइक क्रमांक सीजी 11 बीबी 9413 से सक्ती से बाराद्वार की ओर लौट रहा था। वापस लौटते वह शाम 4.45 बजे सकरेली के किरारी मोड़ के पास पहुंचा था, इसी बीच ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी 11 बीएच 2385 के ड्राइवर युवक की बाइक को पीछे से आकर ठोकर मार दी। इस दुर्घटना से बाइक पर सवार युवक की पत्नी मान सिंह और बाइक पर बैठी युवती लता सिंह दूर छिटककर नीचे गिर गए, जबकि युवक के ऊपर से ट्रेलर का पहिया उसके गुजर गया।जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, इधर दुर्घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बाराद्वार-सक्ती मार्ग पर चक्काजाम का प्रयास किया, कुछ देर के बाद बाराद्वार थाना प्रभारी नवीन पटेल स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी।

Related Articles

Leave a Reply