जांजगीर चांपा
बुथ में काम करने वाले को मिलेगी जगह – देवकुमार पाण्डेय

पामगढ़
पामगढ़ में बुथ क्रमांक 53 की बैठक संपन्न जांजगीर चांपा – कांग्रेस की बुथ चलो अभियान के तहत आज पामगढ़ मुख्यालय की बुथ क्रमांक 53 की बैठक प्रभारी देवकुमार पाण्डेय की उपस्थिति में संपन्न हुआ । इस दौरान उन्होंने बुथ के पदाधिकारियों व सदस्यों से आव्हान किया कि बुथ में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी मिलकर काम करे और पार्टी की मंशा काम करने वालों को आगे लाने की है । बैठक में प्रमुख रूप से बुथ अध्यक्ष बरातू दास मानिकपुरी, उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, कैलाश दास मानिकपुरी, सहसचिव महेश राम यादव, पुरुषोत्तम कश्यप, दिलीप कश्यप, नारायण दास, धनदास, रमेश कुमार कश्यप, गजानंद कश्यप, केस राम, बिसाहू सहित बड़ी बुथ के कार्यकर्ता, मतदाता उपस्थित थे ।