निजी क्लीनिक से नही मिल रही फुर्सत…पंतोरा स्वास्थ्य केन्द्र से नदारद रहते है डॉक्टर साहब, कार्रवाई की मांग
जांजगीर-चांपा
ग्राम पंचायत पंतोरा के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र से डॉक्टर बैस अक्सर नदारद रहते है और मरीज परेशान रहते है जिसको देखते हुए गांवो के जागरूक युवकों ने दिन सोमवार को बलौदा में डॉक्टर बैस के निजी क्लिनिक पर पहुंचे और उन्हें फटकार लगाई। डॉक्टर बैस स्वास्थ केंद्रो में उपस्थित रहने के बजाय अपने निजी क्लिनिक में मरीजों का उपचार कर रहे थे। उनके इस गैर जिम्मेदाराना रवैए को देखते हुए वहां के युवाओं के द्वारा उनसे सवाल किया गया लेकिन डाक्टर बैस से कोई जवाब नहीं दे पाए।
विदित हो कि डॉक्टर बैस को दिन मंगलवार को पंतोरा के स्वास्थ केंद्र उपस्थित रहना चाहिए लेकिन वे मंगलवार को 10.00 बजे आए और दोपहर 2.00 ही वापस लौट गए। यह बात वहां बैठे मरीजों के द्वारा बताया गया जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का खुलने का समय 10.00 बजे है और बंद होने का समय 5.00 बजे है लेकिन डॉक्टर बैस समय से पहले ही निकल जाते हैं । डॉक्टर बैस सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित नहीं थे उसके बाद भी उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर उनके द्वारा किया गया था। डॉक्टर बैस द्वारा सफाई दी जाती है कि मेरी ड्यूटी अकलतरा, जांजगीर और पंतोरा तीनों जगह है और इसी आड़ मे डॉक्टर बैस अपने बलौदा के क्लीनिक में सुबह 10 से 12.00 बजे तक उपस्थित रहते हैं यह बात उनके क्लीनिक के आसपास रहने वाले लोगों न बताई है। 28 अगस्त को हेलमेट पहनकर जाते हुए वहां के युवाओं ने कैमरे में सबूत के साथ वीडियो रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ है। नियमत: सरकारी डाक्टर निजी अस्पताल नहीं चला सकते हैं लेकिन आज हर सरकारी डाक्टर निजी क्लीनिक चला रहा है जिसकी खबर सबको है लेकिन कमीशन लेकर आंख के अंधे बने हुए हैं।
यह भी पढ़े- निजी क्लीनिक से नही मिल रही फुर्सत…पंतोरा स्वास्थ्य केन्द्र से नदारद रहते है डॉक्टर साहब, कार्रवाई की मांग
डाक्टर बैस अगर हमारे गांव में ड्यूटी नहीं कर सकते तो वे अपना क्लीनिक ही चलायें और यहां किसी योग्य और समय के पाबंद डाक्टर को नियुक्त किया जाये अन्यथा हम सब आंदोलन करेंगे।
समस्त युवा पंतोरा