बनना था विनर, गटकता गया एक के बाद एक इडली, अचानक सांस रुकी और हो गई शख्स की मौत
पलक्कड़
केरल में सबसे कम समय में सबसे ज्यादा इडली खाने की प्रतियोगिता हुई. इसमें 50 साल के एक शख्स ने भी भाग लिया. लेकिन यह प्रतियोगिता उस पर भारी पड़ गई. शख्स एक के बाद एक इडली गटकता गया, ताकि वो प्रतियोगिता जीत सके. तभी अचानक एक इडली उसके गले में जा फंसी. इससे शख्स को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. तुरंत शख्स के अस्पताल पहुंचाया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
घटना पलक्कड़ जिले के कांजीकोड गांव की है. यगां ओणम का त्योहार मनाने के दौरान एक हादसा हो गया. 15 सितंबर को पूरे केरल में ओणम का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा था. कांजीकोड गांव में कुछ युवाओं ने त्योहार के मौके पर इडली प्रतियोगिता रखी. कई युवाओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. 50 के सुरेश भी प्रतियोगियों में शामिल थे. कम समय में सबसे ज्यादा इडली खाने वाले को इनाम मिलना था.
दूसरे अस्पताल किया रेफर
जैसे ही प्रतियोगिता शुरू हुई, सभी इडली खाने लगे. सुरेश भी एक के बाद एक इडली खाने लगे. लेकिन दुर्भाग्यवश एक इडली उनके गले में जा फंसी. उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. वो गश खाकर वहीं गिर पड़े. वहां मौजूद लोग आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया. वहां भी डॉक्टर मरीज की जान नहीं बचा पाए. सुरेश की इलाज के दौरान मौत हो गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. वहीं, जब ये खबर सुरेश के परिजनों को लगी तो उनके घर में मातम मच गया. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. इस तरह ओणम के दिन ही एक परिवार की खुशियां इस तरह मातम में तब्दील हो गईं. फिलहाल मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. पुलिस इस केस की जांच कर रही है.