JANJGIR-CHAMPA:रेत माफियाओं पर माइनिंग टीम की कार्यवाही करनौद में तीन ट्रैक्टर को किया जप्त
जांजगीर-चाम्पा। टैक्टर जोड़ने वाले लेबर की हौसले बुलंद कर रहे है मनमानी बाहर बाहर से बुलाया जा रहा है ट्रेक्टर
बिर्रा- जांजगीर चांपा जिला में अभी लगातार रेत माफियो पर हो रहे लगातार कार्यवाही उसी क्रम में जांजगीर चांपा जिला के बम्हनीडीह ब्लॉक के अंतर्गत करनौद में लगातार अवैध रूप से रेत निकला जा रहा था जिसके ग्रामीण द्वारा लगातार शिकायत होने पर कार्यवाही करने के माइनिंग का टीम द्वारा अवैध रेत परिवहन करते हुए तो ट्रैक्टर को जप्त कर कार्यवाही किया गया
उसके बाद सभी गाड़ी को बिर्रा थाना के सुपुर्द में रखा गया, अवैध रूप से रेत खनन करने के लिए ट्रेक्टर मालिक और ग्रामीण ने बताया कि कुछ लेबर लोग अपने फायदा कमाने के के लिए ट्रेक्टर को बाहर बाहर से बुलाया जाता है और उन लोगो से अधिक अधिक पैसा लेकर रेत को भरा जाता है टैक्टर मालिक ने बताया कि आज सुबह टिकेश्वर जलतारे ,भीम जलतारे,लाला जलतारे,कीर्तन जलतारे,और उसके साथी द्वारा फोन कर बुलाया गया जिसके कारण आज हम लोग यह घर उपयोग के लिए रेत ले जाने के लिए आया था,
माइनिंग आफिसर ने बताया कि लगातार यह अवैध रूप से रेत माफियो द्वारा रेत खनन किया जा रहा था जिसके बार बार शिकायत मिल रही थी वही आज ग्रामीण द्वारा ट्रेक्टर को रोका गया और हमे सूचना दी गई,जिसमे टीम गठित कर आज कार्यवाही किया गया ,जिसमे ग्राम पंचायत करनौद जाकर देखा गया जहां अवैध रूप से रेत खनन किया रहा था जहां लोड करने वाले लेबर वहां से भाग निकले लेकिन वहां पर तीन ट्रेक्टर आइचर,सीजी 11 बी ई 5401, सीजी 11 ऐ वाई 3748 एक और आइचर जप्त कर कार्यवाही किया गया,इससे पहले कुछ दिन पहले अवैध रेत भण्डारण एवं दो ट्रेक्टर एक लोडर गाड़ी का भी जप्त कर कार्यवाही किया गया था,यह प्रक्रिया लगातार चलते आ रहे है,यह रेत माफिया द्वारा लगातार अवैध रूप से रेत खनन किया जा रहा है यहां आस पास के गांव बरकूट, नक्टीडीह, जैजैपुर,चोर भट्टी,बाराद्वार,जैसे कई गांवों में रेत की सप्लाई किया जा रहा है,