बिलासपुर। बिलासपुर में रेवले स्टेशन जब पहुंची दूरंतो तो यात्रियों ने किया चेन पुलिंग फिर स्टेशन में उतरे और हंगामा हुआ शुरु, रात 12:05 पर पहुंची थी ट्रेन।
यह है पूरा मामाला
टीटीई व यात्री के बीच हुई बहस ।
चेन पुलिंग कर यात्रियों ने दो घंटे रोकी ट्रेन।
टाटानगर स्टेशन से 1400 यात्रियों को दिया गया था भोजन।
10 यात्रियों को फूड पाइजनिंग होने का लगाया आरोप।
आरपीएफ, स्टेशन मास्टर यात्रियों को समझाने में जुटे रहे। यात्री मानने को नहीं थे तैयार।
रात दो बजे ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन हुई रवाना।\हावड़ा से पुणे जा रही थी दूरंतो।