छत्तीसगढ़

पुलिस कांस्टेबल को टैंकर ने मारी जोरदार टक्कर, सिर हुआ धड़ से अलग, दिल दहला देने वाला है हादसा  

धमतरी में एक पुलिस कांस्टेबल को टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी है. इस हादसे में आरक्षक का सर धड़ से अलग हो गया है.घटना जिले के अर्जुनी चौक के आगे रिलायंस पेट्रोल पंप के पास की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

ऐसे हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि पुलिस कांस्टेबल केशव मुरारी शनिवार की सुबह  ड्यूटी के बाद अपने घर लौट रहे थे. इस बीच अर्जुनी चौक के आगे रिलायंस पेट्रोल पंप के पास रफ़्तार से आ रहे एक टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आरक्षक का सिर धड़ से अलग गया और मौके पर मौत हो गई. ये नज़ारा देख लोगों के पैरों तले ज़मीन खिसक गई. इस घटना से नाराज हुए ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया.

इस थाने में था पदस्थ 

बताया जा रहा है कि आरक्षक  केशव मुरारी सोरी जिले के भखारा थाने में पदस्थ थे. वे संबलपुर के रहने वाले हैं.  रुद्री से अपना काम कर वापस लौटते वक्त टैंकर ने अपनी चपेट में ले लिया. बता दें कि बड़ी गाड़ियों की आवाजाही के लिए बाईपास रोड बन चुकी है. इसके बाद भी शहर के अंदर बड़ी गाड़ियां की तेज रफ्तार के साथ प्रवेश कर रही हैं. शहर के अंदर भी रफ्तार ज़्यादा है. ऐसे में हादसे हो रहे हैं. गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन पर भी लापरवाही के आरोप लगाए हैं. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए धमतरी के जिला अस्पताल रखा गया है. पुलिस माले की जांच में जुट गई है. 

See also  अब घर बैठे बनाएं आयुष्मान कार्ड, मोबाइल से सभी प्रक्रिया होगी पूरी

Related Articles

Leave a Reply