छत्तीसगढ़

ग्रामीण ने अपनी जमीन बताकर स्कूल में जड़ा ताला, बाहर ही खड़े रहे शिक्षक और छात्र

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में स्कूल परिसर में एक व्यक्ति ने ताला जड़कर घंटों तक हंगामा किया। इस दौरान व्यक्ति हाथों में डंडा लेकर स्कूल के बाहर छात्रों को डरा भी रहा था। वहीं स्कूल के छात्र और  शिक्षक परिसर के बाहर ही खड़े रहे। ग्रामीण स्कूल परिसर की भूमि को खुद की भूमि बताकर आए दिन विवाद करता है।

विवाद बढ़ता देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर घंटो बाद छात्रों को स्कूल में प्रवेश कराया। यह पूरा मामला शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल मोहरसोप का बताया जा रहा है। वहीं यह पूरी घटना सोमवार की है, जिसका वीडियो भी अब सामने आया है। फिलहाल मोहरसोप पुलिस जांच में जुटी हुई है।

See also  साक्षरता परीक्षा की खानापूर्ति, सास की जगह बहू ने दी परीक्षा, बच्चे भरते नजर आए पर्चा

Related Articles

Leave a Reply