देश

राजधानी एक्सप्रेस में बैठ गया पूरा परिवार, TT ने पूछा – टिकट कहां है? जवाब सुनते ही कोच में मच गई भगदड़!

लखनऊ

बरेली. राजधानी एक्सप्रेस में महाकुंभ से लौट रहे एक परिवार के साथ ट्रेन और कोच स्टाफ ने हैवानियत की हदें पार कर दीं. परिवार ने दिल्ली जाने के लिए अयोध्या एक्सप्रेस में टिकिट बुक कराई थी लेकिन ट्रेन कैंसिल हो जाने की वजह से वह राजधानी एक्सप्रेस में बैठ गए. ट्रेन चलने के बाद जब चेकिंग स्टाफ आया तो परिवार से जुर्माना के अलावा अलग से हैवी अमाउंट की मांग की. पीड़ित परिवार ने देने से इनकार कर दिया. टीटी स्टाफ परिवार पर बेरहमी से टूट पड़ा. इस दौरान टीटी स्टाफ ने प्रेग्नेंट और वृद्ध महिलाओं को भी नहीं बख्शा. उनके भी बाल पकड़-पकड़ कर जमीन पर घसीट-घसीट कर बुरी तरह पीटा. ट्रेन बरेली पहुंचने पर पीड़ित परिवार ने जीआरपी से मदद की गुहार लगाई. दो महिलाओं सहित तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस ने पूरे परिवार को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

हैवानियत की हदें पार करने वाली ये सनसनी खेज वारदात डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही 20505 राजधानी एक्सप्रेस की है. दिल्ली के छतरपुर के रहने वाले भारत भूषण 15 फरवरी को परिवार के साथ महाकुंभ स्नान के लिए गए थे. भारत भूषण अपनी पत्नी, दो बेटे, दो बहुएं, वृद्ध मां और बेटियों को साथ लेकर गए थे. बुधवार सुबह भारत भूषण प्रयागराज से लखनऊ आ गए. उन्हें अयोध्या एक्सप्रेस से वापस दिल्ली पहुंचना था लेकिन ट्रेन कैंसिल हो गई. घर जाने की मजबूरी थी. इस वजह से डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में परिवार सहित लखनऊ से सवार हो गए.

राजधानी एक्सप्रेस लखनऊ से चलकर बरेली मुरादाबाद होते हुए दिल्ली पहुंचती है. आरोप है कि जैसे ही राजधानी एक्सप्रेस लखनऊ से चली ट्रेन का टीटी स्टाफ आया. भारत भूषण ने स्टाफ से पूरे परिवार का जुर्माना सहित टिकट बनाने को कहा. टीटी स्टाफ ने भारत भूषण से जुर्माना और रिश्वतखोरी की रकम मिलाकर साढ़े सात हजार रुपए प्रति व्यक्ति खर्च बताया. परिवार के लोगों ने कहा कि जुर्माना सहित टिकट का खर्च हमसे ले लो लेकिन रिश्वत नहीं देंगे. इस बात से ट्रेन का टीटी स्टाफ बौखला गया. उसने भारत भूषण को पीटना शुरू कर दिया. परिवार ने जब बचाने की कोशिश की तो टीटी स्टाफ ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा. महिलाओं को बुरी तरह घसीट-घसीट कर पीटा. पीड़ित परिवार ने प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है.

साभार न्यूज़18

Related Articles

Leave a Reply