छत्तीसगढ़बिलासपुर

भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रेलर से भिड़ा ट्रक, चालक की मौके पर मौत

बिलासपुर। जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां मुढ़ीपार टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार ट्रक खड़े ट्रेलर से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और चालक केबिन में फंस गया।

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से चालक को निकालने की कोशिश की गई, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Leave a Reply