जांजगीर चांपा

जांजगीर : PAT परीक्षा 26 सितंबर को…..1150 परीक्षार्थियों के लिए 6 परीक्षा केन्द्र

जांजगीर-चांपा

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा पीएटी प्रवेश परीक्षा -2021 का आयोजन 26 सितंबर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक किया जाएगा। कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने परीक्षा के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को परिवहन अधिकारी एवं पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है।
इस परीक्षा के लिए 6 परीक्षा केन्द्रों में 1150 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था की जाएगी। जांजगीर के टीसीएल कॉलेज, जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, शासकीय जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला और स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय क्रमांक 01 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा आयोजन के संबंध में 24 सितंबर को दोपहर 2 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में केन्द्राध्यक्षों, परिवहन अधिकारियों एवं परीक्षा से संबंधित अन्य अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply