जांजगीर चांपा

जांजगीर: राज्योत्सव 2021…रोजगार पंजीयन शिविर एवं कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन 01 नवम्बर को

जांजगीर-चांपा

जिला प्रशासन जांजगीर चांपा द्वारा 01 नवंबर 2021 को छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2021 का आयोजन हाईस्कूल मैदान जाजगीर में किया जा रहा है। आयोजन में विकास कार्यों की प्रदर्शनी हेतु जिला कार्यालय को स्टॉल क्र. 12 आबंटित की गई है। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 01 नवम्बर 2021 रोजगार पंजीयन एवं कैरियर मार्गदर्शन का भी आयोजन किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि पंजीयन शिविर में नया पंजीयन एवं नवीनीकरण का कार्य किया जायेगा नया पंजीयन के लिए सभी युवाओं को ऑनलाईन कराकर सत्यापन हेतु अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता एवं जाति निवास आदि प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य होगा। कैरियर मार्गदर्शन एवं रोजगार पंजीयन का कार्य प्रातः 11.00 से 4.00 बजे तक किया जावेगा।
कैरियर मार्गदर्शन एवं रोजगार पंजीयन में भाग लेने के इच्छुक युवा अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों सहित हाईस्कूल मैदान जांजगीर के स्टॉल क्रमांक 12-, में निर्धारित तिथि को उपस्थित हो सकते हैं एवं पंजीयन ऑनलाईन करने हेतु विभाग की वेबसाईट exchange.cg.nic.in का उपयोग कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply