छत्तीसगढ़

गांजा की तस्करी करते एक दम्पत्ति को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

जशपुर

गांजा तस्करी करते एक दम्पत्ति को कुनकुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही इस मामले में कुनकुरी पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुहैल खान एवम उसकी पत्नी शरीफुन निशा दोनों मिलकर कुनकुरी आदर्श नगर, सुकबासुपारा गडाकटा में पुड़िया पुड़िया बनाकर गांजा बेच रहा है जिससे छोटे बच्चे नशे के गिरफ्त में आ रहे है कि सूचना पर 3 दिसंबर को सुहेल खान व उसकि पत्नी को पकड़ने के लिए ग्राहक बनाकर भेजा गया जो सुहैल खान के घर में गांजा का होना पाया गया जिस पर तत्काल कुनकुरी पुलिस टीम के द्वारा सुहैल खान व उसकी पत्नी शरीफुन निशा निवासी बेन्दर भदरा के घर की तलासी ली गयी जहा से 1.5 kg गांजा जप्त किया गया जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने के अपराध में थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 160/21 धारा 20B NDPS act के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया । एवं आरोपी सुहैल खान उम्र 48 वर्ष व शरीफुन खान उम्र 38 वर्ष निवाशी बेनदर भदरा थाना कुनकुरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

See also  'जेवर नहीं दिलाए तो सोते समय पीटा', ASI ने कहा मुझे मेरी पत्नी ने मारा है, वाइफ ने बताया क्यों की पिटाई

Related Articles

Leave a Reply