देश

पूर्व रणजी क्रिकेटर जडेजा का निधन, कोरोना संक्रमण का हुए थे शिकार

राजकोट 

सौराष्ट्र के पूर्व रणजी क्रिकेटर अंबाप्रतापसिंह जडेजा का मंगलवार को राजकोट में निधन हो गया है. वह हाल ही में कोविड-19 की चपेट में आ गए थे. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) ने बयान जारी कर उनके निधन की पुष्टि की है. जामनगर के रहने वाले जडेजा दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज एवं दाएं हाथ के बल्लेबाज थे. जडेजा ने आठ रणजी मुकाबलों में 11.11 की एवरेज से 100 रन बनाए. वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 17 की औसत से 10 विकेट चटकाए.उन्होंने सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए आठ रणजी ट्रॉफी मैच खेले. वह गुजरात पुलिस में डीएसपी के पद से सेवानिवृत्त हो चुके थे. एससीए ने एक मीडिया बयान में कहा, ‘सौराष्ट्र क्रिकेट संघ में हर कोई सौराष्ट्र के दिवंगत क्रिकेटर श्री अंबाप्रतापसिंहजी जडेजा के निधन से दुखी है. उनका आज तड़के वलसाड में निधन हो गया.’ बीसीसीआई के पूर्व सेक्रेटरी निरंजन शाह ने भी जडेजा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. बीसीसीआई के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने कहा, ‘अंबाप्रताप सिंहजी एक उल्लेखनीय खिलाड़ी थे और मैंने उनके साथ क्रिकेट पर कई बार अच्छी बातचीत की थी. ईश्वर उनकी महान आत्मा को शांति प्रदान करे.’

Related Articles

Leave a Reply