देश

नेपाल में खुली चीन की पोल तो दबाव में आया ड्रैगन, पोखरा एयरपोर्ट पर लैंड करेंगी फ्लाइट, भारत भी ऐक्‍शन में

काठमांडू

नेपाल को कर्ज जाल में फंसाने की कोशिश में लगे चीन की पोल खुलने के बाद अब वह दबाव में आ गया है। चीन ने ऐलान किया है कि वह 1 मई नेपाली यात्रियों के लिए वीजा फीस को खत्‍म कर रहा है। यही नहीं चीन ने नेपाल के दो नए अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पोखरा और भैरहवा में वाणिज्यिक उड़ान को शुरू करने का ऐलान किया है। यह वही एयरपोर्ट हैं जिन्‍हें चीन की मदद से बनाया गया है। इन दोनों ही एयरपोर्ट को बने कई महीने हो गए हैं लेकिन अभी तक एक भी व्‍यवसायिक उड़ान नहीं हुई है। नेपाल ने इसके लिए करोड़ों डॉलर का लोन भी चीन से ले रखा है लेकिन ये एयरपोर्ट उसके लिए सफेद हाथी साबित हो रहे हैं।

नेपाल को अब चीन का कर्ज लौटाना है लेकिन कोई भी व्‍यवसायिक उड़ान नहीं आने से उसे कोई कमाई नहीं हो रही है। इसको लेकर नेपाल ने कई बार चीन से गुहार लगाई थी लेकिन अब तक कुछ खास नहीं हो सका है। चौतरफा किरकिरी के बाद अब आखिरकार चीन ने ऐलान किया है कि वह इन दोनों ही एयरपोर्ट पर व्‍यवसायिक उड़ान को भेजेगा। चीन के इंटरनैशनल डिवेलपमेंट कार्पोरेशन एजेंसी के चेयरमैन लूओ झाओहुई ने काठमांडू में हुए नेपाल न‍िवेश शिखर सम्‍मेलन में यह ऐलान किया है।

See also  भारत पहुंचे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत, अहम मुलाकात पर दुनिया की नजर

Related Articles

Leave a Reply