बिलासपुर

लोहे और कोयले से लदी दो ट्रकों में भीषण टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जला ट्रक ड्राइवर की मौत

मुंगेली

बिलासपुर-रायपुर मुख्य मार्ग पर दो ट्रक आपस में भीड़ गए। हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही ज़िंदा जलने से मौत हो गई और वही दूसरे ड्राइवर को समय पर बाहर निकाल लिया गया था। हादसा सरगांव नेशनल हाईवे का है।

जानकारी के अनुसार, लोहे से भरी ट्रक ने कोयले से भरी ट्रक को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस घटना में कोयले से लदी ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मिनटों में ही कोयले से लदी ट्रक धू-धू कर जल उठी।

इस टक्कर के बाद कोयले से लदी ट्रक ड्राइवर को बाहर निकालने का मौका भी मिला। लेकिन दूसरे ड्राइवर को समय पर नहीं निकाल पाए और उसकी ज़िंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। फायर ब्रिगेड को भी तुरंत घटना की जानकारी दी गई,लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक ट्रक जलकर खाक हो चुकी थी। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply