छत्तीसगढ़बिलासपुर

संदिग्ध अवस्था में मिली छात्रा की लाश : बिलासपुर में रहकर कर रही थी UPSC की तैयारी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के शुभम विहार कॉलोनी के एक बंद घर में यूपीएससी छात्रा लाश मिली है। मृतका का नाम नीतू दीवान है  और वह कोरिया जिले के झगराखंड के खोंगापानी की रहने वाली थी। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शुभम विहार की है। शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्डम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात पड़ोस में रहने वाले लोगों ने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है और काफी आवाज लगाने के बाद भी भीतर से काेई जवाब नहीं मिल रहा था। अनहोनी की आशंका होने के बाद पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। खिड़की से झांक कर देखा गया तो युवती जमीन पर पड़ी हुई थी। काफी आवाज देने के बाद भी कोई हलचल नहीं हुई तो पुलिस को आशंका हुई कि छात्रा ने कोई जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया होगा। इसके बाद दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची और छात्रा को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों की मौजूदगी में हुआ पोस्टमार्टम 

पुलिस ने मकान मालिक से जानकारी लेकर परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलने पर देर रात की परिजन कोरिया से बिलासपुर आ गए। गुरुवार की सुबह परिजनों की मौजूदगी में छात्रा का पोस्टमार्टम करवाया गया। परिजनों ने बताया कि, वह पिछले काफी समय से पेट दर्द से परेशान थी और उसे टीबी की भी शिकायत थी। फ़िलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply