छत्तीसगढ़
नक्सली कुनबे को लगा झटका, 17 नक्सलियों ने किया सरेंडर, लाखों का था इनाम

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का हार्ड कोर एरिया कहे जाने वाले बीजापुर से बड़ी खबर है. करीब 17 नक्सलियों ने हिंसा के रास्ते को छोड़कर शांति का मार्ग अपना लिया है. गुरुवार को 17 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. होली से पहले सरेंडर की खबर के फैलते ही नक्सलियों को झटका लगा है. सरेंडर करने वाले गंगालूर एरिया कमेटी के सचिव समेत अन्य सदस्य शामिल हैं. इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों के एक साथ सरेंडर को, सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता के रूप में माना जा रहा है.