रायगढ़

इंग्लैंड-पाकिस्तान में सटोरिए लगा रहे थे सट्‌टा, पुलिस ने 5 सट्टेबाजों को दबोचा

रायगढ़

कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दबिश देने पर पुलिस को मौके पर 5 सट्‌टेबाज मिले। जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया है। इस मामले में पु्लिस ने विनोद सारथी(36) दिलीप चौहान(38) पिंटू हलवाई(40) इमरान अंसारी(23) संजय पासवान(22) को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

पुलिस को गुरुवार को होने वाले पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच में ऑनलाइन सट्टा लगने का शक था। सट्टे की संभावना को देखते हुए पुलिस की एक टीम पहले से ही तैनात थी। इस बीच पुलिस को मुखबिर की सहायता सूचना मिली जिस पर छापा मारकर 5 सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा। इस कार्रवाई में लाखों रुपए की सट्टा-पट्‌टी,6700 रुपए नगद और मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस को पता चला कि शहर के संजय मार्केट,चांदमारी और महामाया मंदिर उर्दना के पास कुछ लोग सट्‌टा खेल रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी।

Related Articles

Leave a Reply