दो दिन भारी बारिश के आसार, गरज- चमक के साथ आंधी चलने की संभावना
रायपुर
मानसून विदाई के समय एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है, जिससे प्रदेश में बादल छाएं रहेंगे. कुछ राज्यों के मौसम का रुख बदला है इसी वजह से अनुमान लगाया जा रहा कि तेज़ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि बहुत सारे जगहों में दो से तीन दिनों तक भारी बारिश होने वाली है. जिसके कारण विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.
छत्तीसगढ़ के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. ताजा के पूर्वानुमान के मुताबिक इस बारिश की वजह से कुछ इलाकों में दुर्गा पूजा में भी खलल पड़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर स्थित है, जिसकी वजह से प्रदेश में आज कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर वज्रपात होने की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का मुख्य बिंदू बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा सहित दक्षिण छत्तीसगढ़ रहेगा.
मौसम विभाग ने बताया की बंगाल की खाड़ी में इक्लोन के एक्टिव होने की वजह से छत्तीसगढ़ सहित आस पास के अन्य राज्यों में तेज़ हवा के साथ बारिश की संभावना जताई है. समुद्र में ऊपरी चक्रवात बनने से अक्टूबर के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 4 अक्टूबर से एक बार फिर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बूंदाबांदी देखी जा सकती है.