जांजगीर चांपा
सेजेस राज्यस्तरीय खेल में जांजगीर का रहा दबदबा
जांजगीर- सेजेस राज्यस्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 03 एवं 04 नवंबर को रायपुर में आयोजित की गई जिसमें सेजेस क्र 1 जांजगीर के खिलाड़ी कई खेलों में चैंपियन रहे। खो खो जूनियर बालक में सौरभ तिवारी, बालिका में यामिनी, समृद्धि, गुंजन,आकांक्षा, प्रिंसी विजेता टीम में रहीं। खो खो सीनियर बालिका में हैंसी, बैडमिंटन में भूमि एवं अनुष्का भगत विजेता रही। फुटबाल में चन्द्रमणि, शतरंज में सौम्य ने बाजी मारी। स्पोर्ट टीचर शालिनी कश्यप ने बताया संभाग स्तर से जीतने के बाद राज्य स्तरीय में खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन कर जांजगीर का नाम रौशन किया। इस जीत पर प्राचार्य डॉ सुहासिनि शर्मा, वरिष्ठ व्याख्याता पी के शाण्डिल्य, एनसीसी अधिकारी दिनेश चतुर्वेदी, आकांक्षा यादव, प्राची पांडेय सहित समस्त शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।