छत्तीसगढ़

बार-बार फोन कर अश्लील बातें करने वाला फारेस्ट गार्ड चढ़ा पुलिस के हत्थे

धमतरी। नगरी में फारेस्ट गार्ड गिरफ्तार किया गया है, एक युवती के यौन उत्पीडन मामने में नगरी पुलिस ने फारेस्ट गार्ड को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई युवती की शिकायत के बाद हुई है। बताया जा रहा है कि मगरलोड वन परिक्षेत्र में पदस्थ फारेस्ट गार्ड पारसनाथ श्रीमाली नगरी क्षेत्र की एक युवती को मोबाईल के माध्यम से लगातार चार बार फोन कर अश्लील बातें कर यौन उत्पीड़न कर रहा था। इस मामले की में पीडिता नगरी थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई…वहीं रिपोर्ट पर पुलिस मामला दर्जकर जांच कर रही थी…और आरोपी फारेस्ट गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिस पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है..फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

See also  नवजात को जंगल में छोड़ गई कलयुगी मां, ग्रामीणों को झाड़ियों में रोता मिला बच्चा

Related Articles

Leave a Reply