छत्तीसगढ़

मध्यान्ह भोजन से 23 छात्र बीमार, जिला प्रशासन ने दी कठोर कार्रवाई के आदेश

गरियाबंद। जिले के पीपलखुंटा शासकीय शाला में 4 सितंबर को मध्यान्ह भोजन करने के बाद 23 छात्र बीमार हुए थे। इस घटना ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को गंभीरता से विचार करने पर मजबूर कर दिया है। बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ने से स्कूल में हड़कंप मच गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने पीपलखुंटा स्कूल के प्रधानपाठक को निलंबित करते हुए पूरे मामले की जिम्मेदारी संभाल रहा था, पर भी एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है। प्रशासन का मानना है कि समूह द्वारा दिए गए भोजन में लापरवाही बरती गई, जिससे बच्चों की तबीयत बिगड़ी।

जांच दल को जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और यदि समूह दोषी पाया गया, तो उसे काली सूची में भी डाला जा सकता है। जिला प्रशासन इस मामले में कठोर कार्रवाई के मूड में है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सकें।

See also  गन्ने के खेत में भीषण आग से हड़कंप: 7 एकड़ फसल जलकर राख, आग पर काबू पाने में जुटे ग्रामीण और किसान

Related Articles

Leave a Reply