समस्याओं को लेकर ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, सौपा ज्ञापन..क्या कहते है ग्रामीण..
जिला सक्ती के जैजैपुर विकास खण्ड गाड़ामोर के आश्रित ग्राम जुनवानी का है अपनी परेशानियों को लेकर वृद्धजनों के साथ राजीव युवा मितान अध्यक्ष संतोष कुमार लहरें व गाड़ामोर के सरपंच प्रतिनिधि रामनाथ कुर्रे के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे, कलेक्टर जनदर्शन में पहुंच कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा व अपनी परसानी को मीडिया के सामने रखे अपने ग्राम से वृद्धजन और विकलांग 8 किलोमीटर चावल लेने जा नही पाते दूरी तय कर के तो कुछ जाने को मजबूर हैं ग्रामीणों का कहना है की पी. डी. एस. दुकान ग्राम जुनवानी में हो या पी डी एस संचालक द्वारा जुनवानी में चावल ला कर वितरण करे जिससे ग्रामीणों को चावल लाने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो, ग्रामीणों का कहना है की हमें जितने रुपए में राशन प्राप्त नहीं होता है उससे तो दुगना पीडीएस दुकान से हमारे ग्राम जुनवानी में राशन आने के लिए वाहन का किराया देना पड़ता है|