शासकीय आम निस्तारी जमीन पर फर्नीचर संचालक ने किया बेजा-कब्जा

मोहल्लेवासियों ने तहसीलदार एवं सीएमओ से किये लिखित शिकायत
जांजगीर-चाम्पा।
जांजगीर में शहरी व्यवसायी अब सरकारी आम निस्तार जमीन पर बेजा कब्जा कर अपने दुकान का संचालन कर रहे है। जिसकी शिकायत मोहल्लेवासियों ने तहसीलदार एवं नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी से किये है। इस संबंध में किए गए विस्तृत शिकायत में जांजगीर शहर में कालिका हाँटल के सामने वार्ड नं. 14 एवं 15 में सलीम सिद्दकी, राजा फर्नीचर द्वारा सरकारी जमीन पर दुकान संचालित किया जा रहा है। जिससे मोहल्लेवासियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो की इससे पहले उक्त व्यवसायी के द्वारा बांस बल्ली के सहारे अस्थाई व्यवस्था के तहत दूकान संचालित किया जाता रहा है। लेकिन अब ईंट रेत, गिट्टी मंगवाकर अस्थाई बेजा कब्जा को स्थायी करने की फिराक में है जिससे मोहल्लेवासियों ने कड़ा विरोध करते हुए तहसीलदार एवं सीएमओ को इस संबंध में लिखित शिकायत किए हैं। अपने शिकायत में मोहल्लावासियों ने बताया कि मकान एवं दुकान वहां पर स्थित है, अनावेदक अपने निजी भूमि से अतिरिक्त भूमि जो शासकीय भूमि घरसा जो लगभग 30 से 35 फीट चौड़ाई का है, जिस पर सलीम सिद्दकी पूर्व से कच्चा मकान बनाकर लकड़ी टाल का संचालन कर रहा हैं, जिससे मोहल्लेवासी को आम निस्तारी आने जाने आवागमन, यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो रहा हैं। शिकायकर्ताओ में शत्रुहन दुबे आशुतोष गोस्वामी शिवानंद यादव,भोलू सूर्यवंशी गोलू शीतल सोनावनी दुबे, पिताम्बर कहरा, दीपक राठौर, शैल राठौर, दीपक राठौर, सुन्दरलाल, कुश कुमार, देवप्रसाद सहित सभी मोहल्लावासी उपस्थित थे।
