बीयर बाटल से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

जांजगीर-चांपा। पुरानी रंजिश को लेकर बीयर बॉटल को फोड़कर प्राणघातक हमला करने वाले 02 आरोपी को मुलमुला ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 296, 351(3),115(2), 3(5), 109 बीएनएस के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि आहत अजय चौहान को ग्राम नरियरा के शराब दुकान के पास सोनू यादव एवं अजय निर्मलकर के द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर एंव आरोपियों द्वारा शराब पीलाने की बात कहते हुए आहत को अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये उसे हाथ मुक्का एवं बियर की बॉटल से हमला करते हुए, मारपीट कर चोट पहुंचाया जिसकी सूचना रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध दिनांक 13.06.25 को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में विवेचना दौरान आरोपी सोनू यादव एवं अजय निर्मलकर दोनो निवासी नरियरा को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बियर बॉटल को फोड़कर आहत अजय चौहान को हत्या करने की नियत से उसके सीना में प्राण घातक हमला कर चोट पहुंचाया है जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।