प्रेमिका को सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
पैसा देने की कर रहा था मांग, भेजा गया जेल
जांजगीर चांपा
सिटी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी के साथ पैसा की मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने बेहरापाली चौक पंतोरा से आरोपी सोनू उर्फ वीरेंद्र लहरे को गिरफ्तार किया और जेल भेजा गया।
थाना प्रभारी ने बताया की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए खोज बीन की जा रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी सोनू उर्फ वीरेंद्र लहरे उम्र 23 साल जोकि बेहरा पाली चौक पंतोरा में अपने मामा के घर में छिपे होने की सूचना मिलने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी सोनू उर्फ वीरेंद्र लहरे को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा वीडियो वायरल कर पैसा मांगने की धमकी देना बताया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर जिला न्यायालय जांजगीर पेश किया गया जहा न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
मिली जानकारी अनुसार, युवती ने बताया की आरोपी सोनू उर्फ वीरेंद्र लहरे से उसकी जान पहचान 4 पूर्व हुई थी और दूसरे के माध्यम से आरोपी को मोबाईल नंबर मिला था। जिसके बाद फोन के माध्यम से बात चित किया करने लगे और हम दोनों एक दूसरे को प्रेम करते थे। कुछ दिन बाद सोनू उर्फ वीरेंद्र लहरे वीडियो कल पे बात कर रहे थे। उसी दौरान अश्लील वीडियो कॉल करने ले लिए दबाव डाला करता था और हम दोनों की प्रेम संबंध के बारे में घर के बात बताने की धमकी दिया करता था। जिसके बाद वीडियो कॉल पर ही अश्लील वीडियो बना लिया और अपने पास रहा हुआ था। लगभाग 1 माह बाद 6 जून अश्लील वीडियो व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा और पैसे की मांग करने लगा। कहा की अभी मैं हैदराबाद में हूं पैसा दो नहीं तो तुम्हारा अश्लील वीडियो सोशल मीडिया एवं रिश्तेदारों के पास वरयाल कर दुगा कहते हुए धमकी दिया करता था। जिसके बाद पैसा नहीं देने पर आरोपी ने उसके युवती का अश्लील वीडियो उसके पिता और बहन के पास भेज दिया,पैसा जल्द नही देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा। सिटी कोतवाली जांजगीर में सोनू उर्फ वीरेंद्र लहरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।