कोरबा

कोरबा में मिली दुर्लभ उड़ने वाली गिलहरी, वन विभाग ने किया ये काम….

कोरबा

किंग कोबरा वाले जिले की उपलब्धि में एक और नाम जुड़ गया है. यहां दुर्लभ उड़ने वाली गिलहरी देखने को मिली है. उड़ने वाली गिलहरी कहां से आई ये पता नहीं चल पाया है क्योंकि एक ट्रक में मिली थी. वन विभाग ने उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है.ट्रक में मिली दुर्लभ उड़ने वाली गिलहरी: शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर के रिहायशी इलाके में ट्रक चालकों ने ट्रक में एक अजीब जीव देखा. जिसे वे पहचान नहीं पाए. कहीं दूर से आने के चलते जीव भी काफी डरा हुआ था. कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसी दौरान किसी ने वन विभाग की वन्य जीव संरक्षण टीम को सूचना दी.

जंगल में छोड़ा उड़ने वाली गिलहरी: वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अनोखे जीव की पहचान की. वन विभाग की टीम ने बताया कि ये उड़ने वाली गिलहरी है. जो दुर्लभ रूप में पाई जाती है. इसके बाद टीम ने उसे पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.कोरबा में किंग कोबरा: बता दें कि कोरबा में कई दुर्लभ प्रजाति के सांपों के साथ ही किंग कोबरा का बसेरा है. इन सांपों को सुरक्षित करने नेशनल हाइवे अथॉरिटी हाइवे पर बनने वाली सड़क पर टनल बनाने की योजना बना रहा है. क्योंकि अक्सर देखा गया है कि हाइवे सड़क को पार करने के दौरान सांप गाड़ियों के नीचे आ जाते हैं.

Related Articles

Leave a Reply