छत्तीसगढ़

मवेशियों से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी, 07 मवेशियों की गई जान कई घायल

कवर्धा

जबलपुर कत्लखाना ले जाए जा रहे मवेशियों से भरा ट्रक बोड़ला थाना के बंजारी के अनियंत्रित होकर पलट गया घटना के बाद सभी मवेशी वाहन में ही फंसे हुए थे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला इस हादसे में 07 मवेशियों की मौत हो गयी और 05 घायल हुए पुलिस को सूचना मिलते ही थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। कुछ देर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जिन्होंने सडक़ पर बैठकर नारेबाजी की व आक्रोश जताया। काफी देर तक हंगामा चला। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। बताया गया कि घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।

See also  अब घर बैठे बनाएं आयुष्मान कार्ड, मोबाइल से सभी प्रक्रिया होगी पूरी

Related Articles

Leave a Reply