Advertisement
छत्तीसगढ़

करंट की चपेट में आने से मादा भालू और बच्चे की मौत

कांकेर

जिले के नरहरपुर परिक्षेत्र अंतर्गत थानाबोडी में करंट के चपेट में आने से मादा भालू और बच्चे की मौत हो गई. बोर कनेक्शन की चपेट में आने से बीती रात मादा भालू और उसके शावक की मौत हो गई है. सुबह जब इसकी खबर किसान को हु़ई तो वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भालुओं के शव को कब्जे में लिया पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.करंट लगने से दो भालुओं की मौत: नरहरपुर प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी धनलाल साहू ने बताया कि थानाबोडी गांव में प्रेम सिन्हा के खेत में मादा भालू और उसके बच्चे का शव बरामद हुआ है. मादा भालू की उम्र लगभग 5 साल और बच्चा 4 महीना का है. खेत मालिक के खेत से करन सिंह बोर के लिए विधुत कनेक्शन ले गया था जिसकी चपेट में दोनों भालू आ गए. बीते 26 मई को गाड़ी से टकराकर एक भालू की मौत हो गई थी. सितम्बर 2022 में मक्के की फसल बचाने एक किसान ने करंट लगाया था, जिसकी चपेट में आने से भालू के साथ ही एक युवक की भी मौत हो गई थी. इससे पहले साल 2019 में करंट से 3 भालुओं की मौत हुई थी. जिसमे मादा भालू का नाखून व दांत गायब मिला था.

Related Articles

Leave a Reply