रायपुर में बीजेपी का हंगामा और बवाल, कलेक्ट्रेट का घेराव
रायपुर
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में आज रायपुर पश्चिम विधानसभा में कई मद्दों को लेकर रायपुर कलेक्ट्रेट का का घेराव किया गया। लगभग हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर पहुंचे। इसके बाद यहां से कलेक्टोरेट के लिए रैली की शक्ल में पैदल मार्च किया गया। इस दौरान कलेक्टोरेट में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों का रास्ता रोका। इस पर बीजेपी नेता पुलिस से भिड़ गए। पुलिस और भाजपाइयों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी कलेक्टोरेट में घुसने की कोशिश करते रहे लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उन्हें घुसने नहीं दिया गया। इस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इसके बाद मूणत समर्थकों के साथ कलेक्टर परिसर पहुंचे। भाजपाइयों को गेट पर ही रोक दिया गया। सभी रास्तों पर पुलिस के बैरिकेडिंग करने पर मूणत ने कहा कि कलेक्टर साहब को बाहर बुला लीजिए। हम यही पर ज्ञापन देंगे इस पर अफसर नहीं माने। इसके फिर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान मूणत ने कहा कि चलो दूसरे गेट से घुस जाएंगे। जब समर्थक आगे की तरफ बढ़े तो मूणत और एडिशनल एसपी पितांबर सिंह पटेल के बीच नोकझोंक देखने को मिली। एएसपी पितांबर चुप दिखे, लेकिन मूणत ने कहा कि हम जनप्रतिनिधि हैं और ज्ञापन देने आए हैं,लेकिन जनता की परेशानी को नजरअंदाज किया जा रहा है। पुलिस गुंडागर्दी कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरा शहर क्राइम का गढ़ बन गाय है। प्रशासन इस पर नकेल कसने में पूरी तरह से नाकाम है। थाने से अपराधियों को छुड़ा लिया जा रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। ऐसे हम प्रशासन को ज्ञापन देने योग्य ही नहीं समझते। ये ज्ञापन राज्यपाल के नाम कूरियर कर देंगे।