देश

खेत में मिला विशालकाय अजगर, किसान के उड़े होश, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

हीमपुर दीपा-बिजनौर

छाछरी- स्याऊ मार्ग पर एक किसान के खेत में अजगर मिलने से खेत पर काम कर रहे किसान एवं स्वजन के होश उड़ गए। सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को रेस्क्यू किया। ग्राम सब्लपुर निवासी जमीर अपने स्वजनों के साथ खेत पर कृषि कार्य कर रहा था। इस बीच गन्ने के खेत में उसे विशाल अजगर दिखाई दिया। जिससे उसके होश उड़ गए। शोर मचाने पर जंगल में काम कर रहे ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए। वन विभाग की टीम को सूचित किया गया। इस बीच विशाल अजगर को देखने के लिए मार्ग पर आधे घंटे तक जाम जैसी स्थिति बनी रही। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से विशालकाय अजगर को काफी मशक्कत करने के बाद रेस्क्यू किया और अपने साथ ले गई। टीम में पितांबर, ओमपाल सिंह की मौजूदगी रही। अजगर पांच मीटर से अधिक लंबा बताया जा रहा है और वजन लगभग एक कुंतल है। अजगर को आरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा गया है।

Related Articles

Leave a Reply