बिलासपुर
अर्टिगा कार से नशीली सिरफ का जखीरा जब्त, महिला समेत 4 गिरफ्तार
बिलासपुर
तोरवा पुलिस व एसीसीयू की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर प्रतिबंधित कफ सिरफ बेचने में लिप्त एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तोरवा पुलिस को सूचना मिली थी कि शोभा विहार के पास सांस्कृतिक मंच एवं योगा केन्द्र के सामने अवैध रूप से प्रतिबंधित कफ सिरफ रखकर बिक्री करने कुछ लोग ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर मौके से पुलिस ने तोरवा की 23 वर्षीय नेहा गोयल, सक्ती जिले के नगरदा के 27 वर्षीय पुष्पेंद्र निर्मलकर यहीं के 24 वर्षीय अमर जांगड़े व तोरवा के 28 वर्षीय देवा रजक को हिरासत में ले लिया। उनके कब्जे से 145 नग कोप फ्री कफ सिरफ एवं 30 नग मेक्सकफ कफ सिरफ सहित अर्टिगा कार को जब्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।