बिलासपुर

मल्हार के पुरातत्व स्थल में मिली लाश की गुत्थी सुलझी, रुपयों के बंटवारे के लिए दोस्तों ने युवक का किया कत्ल, 4 नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार

बिलासपुर

मल्हार के पुरातत्व स्थल में दो दिन पहले मिले युवक के शव मामले में पुलिस 6 दोस्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में 4 नाबालिग हैं। आरोपियों ने चोरी की बाइक के रुपयों के हिस्सा बांट को लेकर हुए विवाद में युवक की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव को मल्हार के पुरातत्व स्थल में गढ़ के पास फेंक दिया था। मामला मस्तुरी थाना क्षेत्र का है। दरअसल, पुरातत्व स्थल पर तेज बदबू आने पर बुधवार को चौकीदार पहुंचा तो उसे मिट्‌टी में दबा युवक का शव दिखा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने खुदाई कर शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद आसपास के थानों में गुमशुदगी को लेकर जानकारी जुटाई गई। इसके बाद युवक की पहचान दीपक लोहार ( 35 ) के रूप में हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दीपक 6 दिन पहले अपने घर से बिलासपुर जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं था। काफी तलाश के बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवा दी थी। परिजनों के शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दीपक का शव मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में पूछताछ शुरू की। पता चला की आखिरी बार दीपक को उसके दोस्त अजय भैना और मणिशंकर के साथ देखा गया था। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के घर से दीपक के खून से सने कपड़े और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दीपक के साथ मिलकर एक बाइक चोरी की थी। उसे दीपक ने गिरवी रख कर पैसे रख लिए थे। उसके साथियों ने जब पैसों के बंटवारे की बात उससे कही तो वह मुकर गया। इसके बाद दोनों ने अन्य अपने नाबालिग साथियों के साथ मिलकर कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को जमीन में गाड़ दिया।

Related Articles

Leave a Reply