देश

‘आपने सीमाओं को सुरक्षित रखा इसीलिए बढ़ रहा भारत का कद’, विजयदशमी पर राजनाथ सिंह ने तवांग मे किया शस्त्र पूजन

तवांग

आज पूरा देश विजयदशमी का पर्व धूमधाम के साथ मना रहा है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय सेना के जवानों के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग पहुंचे हैं। यहां उन्होंने तवांग युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी, साथ ही सभी को विजयादशमी के अवसर पर शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जिन कठिन परिस्थितियों में आप लोग देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं, उसके कारण देश को आप पर नाज है।

रक्षा मंत्री का शस्त्र पूजन
तवांग पहुंचे रक्षा मंत्री दशहरे के मौके पर आयोजित विशेष प्रार्थना में शामिल हुए। साथ ही उन्होंने शस्त्र पूजन भी किया। रक्षा मंत्री ने तवांग युद्ध स्मारक पर देश के लिए शहादत देने वालों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सैन्य अधिकारियों ने उन्हें सीमा पर मौजूदा हालात की भी जानकारी दी। रक्षा मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश के बम ला बॉर्डर से सीमा की दूसरी तरफ स्थित चीनी चौकियों का विश्लेषण किया।

Related Articles

Leave a Reply